और आज वह रोप वे बन कर तैयार है।
[caption id="attachment_7051" align="aligncenter" width="584"]
सरकार को यह काम करना होता तो अभी इस पर बैठक हो रही होती या तहसील स्तर से जरूरत की एक चिठ्ठी भेजी गयी होती जिला मुख्यालय को। जल्दी से जल्दी भी बन कर यह तैयार होता १५ अगस्त के आसपास - और तब स्थानीय एमएलए या डीएम साहब इसका फ़ीता काट उद्घाटन करते। तब तक रेलगांव क्षेत्र के १०-१५ गांव रो-पीट कर अपनी हालत से समझौता कर चुके होते।
मैं इस योजना के क्रियान्वयन और उसकी स्पीड से बहुत प्रभावित हूं और मेरे मन में शैलेश, हर्ष तथा आलोक भट्ट के बारे में अहोभाव पनपा और पुख्ता हुआ है। आशा है भविष्य में इन सज्जनों से और अधिक इण्टरेक्शन होगा - सोशल मीडिया पर और आमने सामने भी।
शैलेश ने दोपहर १:४० पर मुझे यह चित्र भेजा था ह्वाट्स-एप्प पर।
[caption id="attachment_7052" align="aligncenter" width="584"]
इस चित्र में है कि लोग एक पेड़ से तार बांध रहे हैं रोप वे बनाने के लिये। लगभग ढ़ाई बजे नदी एक ओर तार बांधा जा चुका था। दूसरी ओर चेन-पुली न होने के कारण तार को लोगों द्वारा हाथ से खींच कर बांधना था। वह काम भी शैलेश एण्ड कम्पनी ने ही किया। [स्थानीय लोग अपने तरीके से ऊंचाई से उतर कर मन्दाकिनी पर एक लकडी का पुल बना सामान ढोने में व्यस्त थे। वह काफ़ी श्रमसाध्य काम है और लकड़ी के पुल की जिन्दगी भी मन्दाकिनी के पानी बढ़ने पर समाप्त होने की पर्याप्त आशंका है।] सम्भवत: उन्हे यह समाधान ऑफ-बीट लग रहा था। एक बार वे इस रोप वे पर सरलता से अधिक सामान बिना श्रम आते जाते देखेंगे तो इसकी उपयोगिता स्पष्ट होगी उन्हे।
[caption id="attachment_7053" align="aligncenter" width="584"]
काम करते लोगों ने देर से ही भोजन किया होगा - लगभग शाम सवा चार बजे शैलेश ने चित्र भेजा जिसमें जमीन पर बैठे वे भोजन कर रहे हैं - क्या फ़ाइव-स्टार लन्च है! बहुत कम को ही यह वातावरण और यह भोजन नसीब होता होगा!
मैं दफ़्तर से शाम साढ़े सात बजे निकल रहा था, तब शैलेश का यह चित्र मिला जिससे यह स्पष्ट हुआ कि रोप वे कमीशन हो गया है। सांझ की रोशनी दिख रही है इसमें। नदी की धारा के बीचोंबीच सामान जाता दिख रहा है रोप वे के जरीये। शैलेश ने बताया कि इसमें लगभग ४० किलो वजन था। यद्यपि एक बार में तार की मजबूती के आधार पर लगभग २ क्विण्टल सामान ले जाया जा सकेगा रोप वे पर।
[caption id="attachment_7054" align="aligncenter" width="584"]
पहली बार एक फ़ेरा सामान पंहुचाने में लगभग १० मिनट लगे। शैलेश का कहना है कि यह समय आगे रोप वे के उपयोग में रवां होने के साथ आधा हो जायेगा।
शैलेश का कहना है कि कल से यह रोप वे ग्रामीणों को उपयोग के लिये सौप दिया जायेगा - जिस तरह से भी वे उपयोग करना चाहें। इसको ले कर उनकी बहुत स्पून-फीडिन्ग नहीं की जायेगी।
[caption id="attachment_7055" align="aligncenter" width="584"]
यह रोप वे ग्रेविटी रोप वे नहीं है। तार लगभग धरती के समान्तर बांधा गया है। पर जैसा आप देख सकते हैं, पुली और तार के माध्यम से बहुत हल्के खींचने से ही सामान नदी पार कर सकता है। बल और समय - दोनो की बचत और नदी के उफान में होने पर भी यह काम करता रहेगा।
इतने त्वरित रूप से रोप वे बनने की अपेक्ष मुझे नहीं थी। इलाहाबाद में बैठे मैं थ्रिल महसूस कर रहा हूं। आप भी कर रहे हैं न?
[caption id="attachment_7056" align="aligncenter" width="584"]
13 comments:
वाकई काबिले तारीफ़ किया शैलेष और उनके साथियों नें। उनकी टीम को शुभकामनायें।
प्रेरणादायक काम किया है शैलेश जी की टीम ने, इनकी इच्छाशक्ति को प्रणाम।
I absolutely love the " kick -ass attitude" of the young people in this team.very inspiring.
shailesh ji ko naman, wakai kabile taarif hai unki sewa
friend request bheja hai sailesh ji ko facebook par, dekhte hain accept karte hain ya nahi
वाह, क्या बात है।
शैलेश एंड कंपनी को मेरी और से भी बधाई। सचमुच एक मिसाल पेश की है।
सहायता का सही स्वरूप, ईश्वर इन्हें और शक्ति और सामर्थ्य दे।
शैलेश जी से सम्बन्धित पिछली दोनों पोस्टें भी पढ़ी, लग रहा है मुख्य धारा के मीडिया से ये ब्लॉग्गिंग ज्यादा जवाबदेह हो रही है...
जज्बे को सलाम, मात्र सुंदर, प्रेरणादायक जैसे शब्दों के इस्तेमाल से बचता आ रहा हूँ..... शलेश जैसे लोग ही हम जैसों को हमारी औकात दिखा देते हैं...
प्रणाम.
शैलेश जी से सम्बन्धित पिछली दोनों पोस्टें भी पढ़ी, लग रहा है मुख्य धारा के
मीडिया से ये ब्लॉग्गिंग ज्यादा जवाबदेह हो रही है…
जज्बे को सलाम, मात्र सुंदर, प्रेरणादायक जैसे शब्दों के इस्तेमाल से बचता आ
रहा हूँ….. शलेश जैसे लोग ही हम जैसों को हमारी औकात दिखा देते हैं…
प्रणाम.
Thank you Gyandutt ji, for making us all aware of a this spark in darkness.
Aise hi logon se Bharat kayam hai nahin to kab ki itishri ho gai hoti
काबिले तारीफ काम किया है सैलेश जी ने और हर्ष जी ने । इसके लिये उन्हे बहुत दुआय़ें मिलेंगी, स्थानीय लोगो के साथ हमारी भी ।
[…] ← Previous […]
Post a Comment