Sunday, October 7, 2012

श्री गोपालकृष्ण विश्वनाथ नाना बने!

श्री गोपालकृष्ण विश्वनाथ जी ने अभी अभी फोन पर सूचना दी कि उनकी बिटिया को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। वे तुरन्त कैलीफोर्निया के लिये रवाना हो रहे हैं।

[caption id="" align="alignright" width="448"] अमेरिका में श्रीमती और श्री विश्वनाथ अपनी बिटिया के साथ।[/caption]

श्री विश्वनाथ अपनी बिटिया से मिलने कैलीफोर्निया गये थे - सन् २०१० में। उससे सम्बन्धित उनकी सात पोस्टें मेरे ब्लॉग पर हैं।

मैं इस साल के प्रारम्भ में बैंगळूर गया था, जहां श्रीमती ज्योति विश्वनाथ और श्री विश्वनाथ से मुलाकात हुई थी। यह अपेक्षा थी कि वे जल्दी ही नाना बनने वाले  हैं, पर वह दिन थोड़ा और जल्दी आ गया।

श्री विश्वनाथ ने बताया कि सभी सकुशल है। नाती थोड़ा जल्दी आया है सो उसकी केयर की जा रही है।

वे कैलीफोर्निया के लिये रवाना हो रहे हैं और अगले अप्रेल तक वहां रहेंगे।

विश्वनाथ दम्पति को और उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!

9 comments:

विष्‍णु बैरागी said...

गोपालकृष्‍णजी को बधाइयॉं, नवजात को अकूत आशीष और यह समाचार देने के लिए आपको धन्‍यवाद।

सलिल वर्मा said...

विश्वनाथ जी के विषय में आपके ही ब्लॉग पर विस्तार से पढ़ा था.. इनके व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता कोई.. आज आपने उनकी यह व्यक्तिगत/पारिवारिक खुशी हमसे साझा की, जो उन्से हुए जुड़ाव को और गहरा बनाता है. आपके जज्बे को सलाम, विश्वनाथ सर को बहुत बहुत बधाई और उस नवजात शिशु को आशीष और भाग्यशाली दम्पति को भी शुभकामनाएं!!

प्रवीण पाण्डेय said...

ढेरों बधाईयाँ श्री विश्वनाथजी को।

sanjay @ mo sam kaun.....? said...

विश्वनाथ परिवार को हार्दिक शुभकामनायें।

Kajal Kumar said...

शुभकामनायें।

अनूप शुक्ल said...

गोपाल कृष्ण जी और उनके परिवार को बधाई! नवजात शिशु के लिये आशीर्वाद!

sanjay jha said...

badhai gopal dadu ko aur 'nav-babua' ko dher sara pyar cha apko abhar.........

pranam.

समीर लाल "टिप्पणीकार" said...

विश्वनाथ जी एवं उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!

vishvanaathjee said...

ज्ञानजी,
बहुत बहुत धन्यवाद, आपको और अन्य सभी मित्रों को।
देरी के लिए क्षमा चाहूँगा।
सफ़र कर रहा था और आज ही समय मिला।

अब कैलिफ़ोर्निया में हूँ, अपनी बेटी के घर.
अपना लैपटॉप, आइपैड, और गैलैक्सी नोट साथ लाया हूँ और बेटी के घर से wifi connection का उपयोग कर रहा हूँ, इस टिप्पणी भेजने के लिए।
शिशु अब भी अस्पताल में ही है और एक महीने तक रहेगा।
हमें अपने नाती से मिलने का अवसर अब तक नहीं मिला।
अस्पताल वालों ने कह दिया कि हमें prevention/immunisation injections लेने होंगे और सात दिन का quarantine period पूरा करने के बाद ही हमें अस्पताल में प्रवेश मिलेगा।
बहुत ही strict हैं यह लोग। कोई भी risk नहीं लेना चाहते।
हम, बस इन्तजार करेंगे।

अब यहाँ छ: महीने रहने का प्रोग्राम है और आगे चलकर कुछ लिखेंगे
शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ